Advertisement

Robin Uthappa Retirement:रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के मैदान को कहा बाय-बाय, एक पत्र लिख देशवासियों को किया भावुक

Share
Advertisement

क्रिकेट में शौक रखने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।एक ऐसा खिलाड़ी जिसके लंबे लंबे  छक्के, चीते जैसी विकेट के बीच में दौड़। मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय  सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट से अलविदा कह दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक ऐसा पत्र लिखा है जिसे पढ़ आप भी  भावुक  हो जाएंगे। तो पढ़िए ये पत्र

Advertisement

पत्र ने किया देश वासियों को भावुक

उथप्पा(Uthappa) ने इस पत्र में लिखा, “मुझे प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए 20 साल बीत चुके हैं। अपने देश के लिए खेलना और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। इस दौरान कई उतार चढ़ाव आए, बहुत कुछ हासिल किया, मनोरंजन किया और एक इंसान के तौर पर मैं बेहतर बना। हर अच्छी चीज का अंत जरूर होता है। मैं भारी मन के साथ क्रिकेट के हर फॉर्म से रिटायरमेंट ले रहा हूं। अब मैं अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताऊंगा और अपनी जिंदगी के नए हिस्से का आगाज करूंगा।

मैं इस मौके पर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष, सचिव और तमाम अन्य अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही मैं कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और केरल क्रिकेट एसोसिशन का भी धन्यवाद करता हूं। साथ ही मैं आईपीएल की तमाम टीमें जिनका मैं हिस्सा रहा, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स और राजस्थान रॉयल्स को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा। मैं कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का खास जिक्र करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे शानदार यादें दी और मेरे परिवार को सपोर्ट किया।”

उथप्पा ने आगे लिखा, “मैं अपने माता पिता और बहन को शुक्रिया अदा करूगां जिन्होंने मुझे मुझे मेरे जुनून के साथ आगे बढ़ने की आजादी दी।” इस पत्र को पढ़ने  के बाद देश के कोने कोने से लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें