Advertisement

भारत-पाकिस्तान के सुपर 4 मुकाबले के लिए रखा गया रिजर्व डे, बारिश के खतरे से लिया ये फैसला

Share
Advertisement

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। क्योंकि ऐसी वेदर रिपोर्ट सामने आ रही हैं बार-बार की कोलंबो में अगले 10 दिन तक मौसम खराब रहने वाला है।

Advertisement

जिसके बाद ऐसी आशंकाएं लगाई जा रही हैं कि एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते रद्द किया जा सकता है। अगर दोबारा ऐसा होता है तो उसके लिए पहले से ही इस बार सारी तैयारियां की जा रही हैं । और इसी हालतों के चलते ACC ने ये फैसला लिया है कि भारत-पाकिस्तान के मैच को रिजर्व डे दिया जाएगा। ताकि अगर एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रद्द होता है तो अगले दिन ये मुकाबला पूरा किया जा सके।

आपको बता दें कि ये जानकारी एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी की ACC ने शुक्रवार को दी। ये फैसला 2 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का ग्रुप मैच बारिश में धुलने और 10 सितंबर को कोलंबों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए उठाया गया है।

आपको बता दें कि पहले 17 सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया था। लेकिन अब भारत-पाकिस्तान मैच सुपर 4 मैच के लिए भी रिजर्व डे रख दिया गया है, कोलंबो में हो रही भारी बारिश को देखते हए। क्योंकि आशंकाएं लगाई जा रही हैं कि इस बार भी पिछली बार की तरह ही भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते रद्द किया जा सकता है।

आपको बता देम कि सुपर 4 में भारत-पाकिस्तान के अलावा और किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। केवल ये रिजर्व डे भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए ही रखा गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कहा कि, “ 10 सितंबर 2023 के कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और पाकिस्तान के एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच के लिए एक रिजर्न डे शामिल किया गया है।“

ACC ने आगे कहा कि, यदि खराब मौसम की वजह से खेल स्थगित होता है तो भारत और पाकिस्तान मैच, अगले दिन यानी कि 11 सितंबर 2023 को वहीं से शुरू होगा, जहां से इसे रोका गया था। ऐसी स्थिति में, टिकट धारकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने मैच टिकट अपने पास रखें जो रिजर्व डे में उपयोग के लिए वैध रहेंगे।

10 सितंबर को बारिश की 90 फिसदी संभावना

कोलंबो में रविवार यानी की 10 सितंबर को बारिश की 90 फिसदी संभावना है और इसे देखते हुए एसीसी का भारत और पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला सही माना जा रहा है। शुरूआत में एसीसी ने सुपर 4 के मैच खराब मौसम की वजह से कोलंबो से हंबनटोटा में स्थानांतरित किए जाने का फैसला किया था। लेकिन बाद में ये फैसला बदल दिया गया था, जिसकी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी की PCB ने आलोचना भी की थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला गया था। एशिया कप का ये मैच बारिश की वजह से एक पारी के बाद ही रद्द करना पड़ा था। पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने उस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर को नाकाम कर दिया था।

हार्दिक और ईशान ने की धमाकेदार साझेदारी

हालांकी टीम इंडिया ईशान किशन (82) और हार्दिक पांड्या (87) के बीच पांचवे विकेट के लिए हुई 138 रन की साझेदारी की मदद से 266 रन बनाने में सफल रही थी। पाकिस्तान के लिए अफरीदी ने 4 जबकि नसीम और रऊफ ने 3-3 विकेट झटके थे। इसके साथ ही पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में पहला देश बन गया, जिसके तेज गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के सभी 10 खिलाड़ियों को आउट किया था।

ये भी पढ़ें- छिन गई पाकिस्तानी टीम की गद्दी, इस टीम की वजह से कट गई बाबर की नाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें