Advertisement

RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर खेलेगी निर्णायक मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

Share
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेश्नल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

Advertisement

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी प्लेऑफ की दौड़ में है लेकिन अगर इस मैच में टीम को हैदराबाद से हार मिलती है तो प्लेऑफ में राह की उम्मीदें बेहद मुश्किल हो जाएंगी। अगर बात की जाए आज के मैच की तो ये मैच राजीव गांधी इंटरनेश्नल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद है। लेकिन इस सीजन में यहां पर गेंदबाजों ने भी जमकर धमाल मचाया है। ऐसे में दोनों ही विभागों में टीमों को कमर कसकर उतरना होगा।

दोनों टीमों का प्रदर्शन

अगर बात की जाए आईपीएल सीजन 16 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो इस सीजन में हैदराबाद के मुकाबले आरसीबी का प्रदर्शन शानदार रहा है। आरसीबी ने अब तक अपने 12 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैचों में जीत मिली है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम ने अब तक अपने 12 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 4 मैचों में जीत का स्वाद चखा है बाकी 8 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अंक तालिका में 12 प्वाइंटस के साथ छठे स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें स्थान पर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम: विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसी(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर)/शाहबाज अहमद/ विजयकुमार वैशाक, माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: अनमोलप्रीत सिंह/टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), सनवीर सिंह, अब्दुल समद,मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, फजलहक फारूकी।

ये भी पढ़ें: DC vs PBKS: दिल्ली ने तोड़ा पंजाब का दिल, मिली 15 रन से जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *