Advertisement

रवि शास्त्री इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए खेलता देखना चाहते हैं 

Share
Advertisement

आईपीएल हमेशा युवा खिलाड़ी के वरदान रहा, क्योंकि आईपीएल से हर साल कोई ना कोई नया खिलाड़ी चमक कर बाहर आ रहा हैं। इस सीज़न रिन्कू सिंह, तिलक वर्मा और सिराज जैसे युवा खिलाड़ी जो के 16वें सीजन में भारतीय युवा खिलाड़ी जमकर जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला आईपीएल शतक जड़ा। वहीं पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी इस सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement

पंजाब किंग्‍स के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज जितेश शर्मा ने बुधवार को आईपीएल 2023 के 46वें मैच में नाबाद 49 रन की उम्‍दा पारी खेली। जितेश शर्मा के आईपीएल करियर की यह सर्वश्रेष्‍ठ पारी रही। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 27 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। 29 साल के जितेश शर्मा की पारी की जमकर तारीफ हो रही है।

रवि शास्‍त्री ने जितेश शर्मा की जमकर तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने पंजाब किंग्‍स के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज जितेश शर्मा की जमकर तारीफ की और साथ ही कहा कि वो जल्‍द ही राष्‍ट्रीय टीम में एंट्री पा सकते हैं। जितेश पिछले आईपीएल से पंजाब किंग्‍स के साथ हैं और खुद को नियमित खिलाड़ी के रूप में स्‍थापित किया है।

शास्त्री ने कहा कि निचले क्रम में वह बहुत ही तोड़ू बल्लेबाज है. उसकी विकेटकीपिंग अच्छी है और वह एक निर्भीक खिलाड़ है. शिखर चोट के कारण 2-3 मैच नहीं खेले, लेकिन जितेश का इरादा बहुत ही शानदार है. उन्होंने कहा कि जितेश ने 20-25 रन बनाए, लेकिन जिस इरादे के साथ उसने बल्लेबाजी की, वह बहुत ही शानदार है. और वास्तव में पंजाब के पास लिविंस्टन और सैम कुरैन जैसे खिलाड़ी ही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *