Advertisement

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में होगा शुरू, भारत 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे

Share
Advertisement

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब रांची पहुंच गई है, हैदराबाद, विशाखापट्टनम और राजकोट के बाद। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज का चौथा मुकाबला आज से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहली बैटिंग चुनी है। 2019 के बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेला है, और यहां उसके पास सीरीज पर कब्जा करने का अवसर है। टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने विशाखापट्टनम और राजकोट में शानदार वापसी करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की है। वहीं इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा.

Advertisement

IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीत के साथ शुरूआत की थी

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज की शुरुआत जीत से की थी। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया और मेहमान इंग्लैंड ने 28 रन से जीत हासिल की।

लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 106 रनों से जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी की। भारत ने इसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से बड़ी शिकस्त दी और सीरीज़ 2-1 से जीती।

टीम इंडिया रांची टेस्ट को बिना बुमराह के खेलेगी

रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगी। Workload management के कारण बुमराह को चौथे टेस्ट के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में ये भी सवाल उठ रहा है कि भारत चौथे टेस्ट में बुमराह की जगह किस दूसरे पेसर के साथ खेलेगा? आकाश दीप डेब्यू कर सकते हैं या मुकेश कुमार को एक और अवसर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Pm Visit: पीएम Modi का दो दिवसीय काशी दौरा आज से, 36 प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकर्पण और शिलान्यास

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें