Advertisement

11 साल में ओलंपिक में खेला, 19 में इंग्लिश चैनल पार किया, जानें कौन है?

Share
Advertisement

अभिनव बिंद्रा, पीटी उषा से लेकर मनु भाकर तक, भारत की मिट्टी में कई ऐसे एथलीट्स ने जन्म लिया, जिन्होंने बड़ी कम उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बनाई। ऐसी ही थीं आरती साहा, जो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी हैं।

Advertisement

जिस वक्त उन्होंने ओलंपिक में भाग लिया था आरती साहा एक ऐसी एथलीट हैं, जो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं। उस समय वह महज 11 साल 10 महीने और 305 दिन की थीं, जब उन्होंने ओलंपिक खेलों में अपना डेब्यू किया था।

 यह डेब्यू उन्होंने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक खेलों में किया था। वहीं, आरती साहा का यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो अभी भी किसी एथलीट ने नहीं तोड़ा है और इसके साथ ही लोगों को उम्मीद है कि आगे भी इस रिकॉर्ड को शायद ही कोई ब्रेक कर सके।

आरती साहा समर खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं। इसके साथ ही उन्हें अंग्रेजी चैनल को पार करने वाली पहली एशियाई महिला एथलीट के रूप में भी जाना जाता है। आरती साहा ने बांग्लादेशी तैराक ब्रोजेन दास से प्रेरित हुईं, जो साल 1958 में इंग्लिश चैनल पार करने वाले पहले एशियाई एथलीट थे।

जिसके बाद आरती साहा ने इस कोर्स पर अपना ध्यान देना शुरु किया और इसके साथ ही कड़ी मेहनत करने लगी। वहीं, इंग्लिश चैनल पार करने वाले पहले भारतीय एथलीट मिहिर सेन ने उनको खूब सपोर्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *