Advertisement

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ लगाई ताबड़तोड़ रनों की छड़ी

Share
Advertisement

एशिया कप के फाइनल में भारत सबसे पहले पहुंच चुका है। 17 सितंबर को होने वाले इस एशिया कप के फाइनल में दूसरी टीम कौनसी होगी, इसका फैसला आज हो रहे पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा। लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हो रहे सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिख़ार अहमद ने छठें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी करते एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Advertisement

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन सिर्फ 130 रनों पर उनके 5 विकेट गिर गए और टीम काफी मुश्किल में आ गई। उसके बाद मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिख़ार अहमद के बीच छठें विकेट के लिए 108 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी हुई, जिसके चलते पाकिस्तान 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना पाई।

रिज़वान और इफ्तिख़ार ने बनाया खास रिकॉर्ड

बारिश की वजह से इस मैच को छोटा करके 42 ओवर का कर दिया गया था। रिज़वान और इफ्तिख़ार की छठें विकेट के लिए ये साझेदारी पाकिस्तान के लिए वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिख़ार अहमद का नाम आ गया है, जिन्होंने आज कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 108 रनों की साझेदारी की है।

दूसरे नंबर पर फवाद आलम और सोहेल तनवीर का नाम आता है, जिन्होंने 2008 में हुए एशिया कप में हॉगकॉन्ग के खिलाफ छठें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की थी। तीसरी जोड़ी इंजमाम-उल-हक और वसीम अकरम की है। इन दोनों ने 1995 में हुए एशिया कप के दौरान शारजाह में भारत के खिलाफ छठें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की थी।

इन तीन जोड़ियों के बाद पाकिस्तान की चौथी जोड़ी असिफ अली और इमाम-उल-हक की है। इन दोनों ने 2018 में हुए एशिया कप के दौरान अबु धाबी में बांग्लादेश के खिलाफ छठें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के नाम वनडे में जुड़ा एक और रिकॉर्ड, पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *