Advertisement

पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप के लिए मिला वीजा, खूंखार गेंदबाज का बयान-क्रिकेट खेलना है जंग थोड़ी हो रही है

Share
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में होने वाली टक्कर का इंतजार किया जा रहा है। दोनों देशों के बीच एशिया कप में 2 मुकाबले हुए थे। सुपर 4 में भरत ने पाकिस्तान को 200 से ज्यादा रन से हराया था। पाकिस्तानी गेंदबाज हारिश राउफ से भारत के साथ दोस्ताना व्यवहार करने पर सवाल किया गया था जिसका जवाब उन्होंने दिया।

Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ से मीडिया में एक ऐसा सवाल किया गया जो इन दिनों अक्सर पूछा जाता है। दोनों देशों के बीच पहले होने वाले मुकाबले में मैदान पर माहौल काफी गरम रहता था। इन दिनों भारत और पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी आपस में मिलते जुलते हैं, हंसी मजाक करते नजर आते हैं। एशिया कप के दौरान मुकाबले में भी जसप्रीत बुमराह के पिता बनने पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उनके गिफ्ट दिया।

हारिस से पूछा गया कि इन दिनों गेंदबाजों में वो आग नजर नहीं आती, जो अग्रेशन पहले होता था। भारतीय बल्लेबाजों को आंखे दिखाना और उनको डराने की कोशिश करना। अब वो सब नहीं दिखता। हारिस ने इस पर जवाब देते हुए कहा, तो क्या चाहते हैं आप लड़ाई कर लें। अरे हमें उनके साथ क्रिकेट खेलना है, कोई दोनों के बीच जंग तो चल नहीं रही। अग्रेशन आज भी नजर आता है, अब बाकी लोगों को यह महसूस नहीं होता तो क्या करें।

हमें एक टीम के तौर पर अपने आप पर काफी ज्यादा भरोसा है। हम हर एक मुकाबले में अपना बेस्ट देंगे, लोगों को नहीं देखने जाएंगे कि उनको हमारे उपर यकीन है या नहीं। हम अपना मैदान पर 100 फीसदी देते हैं, इस बात का पता हमें है। अगर किसी ऐसा नजर नहीं आता है तो हमारी चिंता यह नहीं होती।

यह भी पढ़े – ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के पहले मैच में अंपायर होंगे नितिन मेमन और कुमार धर्मसेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें