Advertisement

भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हारकर पाकिस्तान ने WC में बनाया हार की हैट्रिक

Share
Advertisement

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से पीटकर सेमीफाइनल की जगह कराची का टिकट कन्फर्म कर दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में 2 विकेट खोकर 286 रन बना दिए।

Advertisement

स्टेडियम में दर्शक दिल-दिल अफगानिस्तान गाते सुनाई दिए

रहमत और कप्तान शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 93 गेंद पर 96 रन जोड़कर अफगानिस्तान को मंजिल तक पहुंचा दिया। शाहीन अफरीदी के 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर अफगानिस्तानी कप्तान शाहिदी ने स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका जड़कर मैच खत्म किया। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शक दिल-दिल अफगानिस्तान गाते सुनाई दिए।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पावरप्ले में पाकिस्तान ने बगैर नुकसान 56 रन बना लिए। लगा कि शुरुआत अच्छी हुई है, लेकिन 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर इमाम उल हक चलते बने। अजमतुल्लाह की शॉर्ट पिच गेंद पर नवीन उल हक ने मिडविकेट में उनका कैच पकड़ा। मैच से पहले इमाम ने कहा था कि छक्के मारने के लिए प्रोटीन खाना चाहिए। वह 22 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम ने 74 गेंद पर 54 रन जोड़े।

नूर अहमद के 23वें ओवर की तीसरी फुलर लेंथ गेंद पर अब्दुल्ला शफीक स्वीप शॉट मिस कर गए और LBW करार दिए गए। उन्होंने 75 गेंद पर 58 रन बनाए। स्कोर 110 पर 2 आउट। अब पाकिस्तान की वर्ल्ड फेमस जोड़ी यानी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर थी। दोनों से पाकिस्तानी आवाम को बेशुमार उम्मीदें थीं।

पाकिस्तानी आवाम को बेशुमार उम्मीदें

डेब्यू वर्ल्ड कप मैच खेल रहे नूर अहमद ने 25वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को फंसा लिया। गेंद पहले ही आउटसाइड ऑफ थी और टप्पा खाने के बाद स्पिन करती हुई बाहर की तरफ निकली। मोहम्मद रिजवान ने स्वीप शॉट के लिए पहले ही कमिट कर लिया था, टॉप एज शॉर्ट फाइन लेग को थमाते हुए 10 गेंद पर 8 रन बनाकर लौट गए। कहना गलत नहीं होगा, रिजवान ने अपना विकेट फेंक दिया। यहां से बाबर और साऊद शकील के बीच 56 गेंद पर 43 रनों की साझेदारी हुई।

बाबर आजम के बल्ले से निकले रन

मोहम्मद नबी के 34वें ओवर की अंतिम गेंद पर डाउन द ग्राउंड आकर साऊद शकील फ्लिक शॉट खेलना चाहते थे। शॉर्ट मिसटाइम हुआ और वाइड मिड ऑन पर राशिद खान ने कैच पकड़ लिया। शकील 34 गेंद पर 25 रन बना सके। स्कोर 163 पर 4 आउट। बाबर आजम इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज थे, जो अफगानिस्तानी गेंदबाजी का सामना कर रहे थे।

नूर अहमद ने 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाबर का किस्सा भी खत्म कर दिया। शॉर्ट बॉल को बैकफुट पर खड़े होकर बाबर सीधा एक्स्ट्रा कवर के हाथ में खेल बैठे। उन्होंने 92 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। बाबर ने विकेट जरूर बचाए रखा, लेकिन कभी खुलकर शॉट नहीं खेल पाए। पाक की आधी टीम 206 पर पवेलियन पहुंच गई थी। यहां से इफ्तिखार अहमद और शादाब खान के बीच 45 गेंद पर 73 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने 40-40 रन बनाए। निर्धारित 50 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन हो गया।

नूर अहमद का पहला वर्ल्ड कप

अपने करियर में पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे नूर अहमद ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए। नवीन उल हक ने 7 ओवर में 52 रन देकर 2 शिकार किए। उन्होंने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को डीप एक्स्ट्रा कवर में और अंतिम गेंद पर शादाब खान को लॉन्गऑन पर कैच कराया। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह को 1-1 सफलता मिली। जवाब में अफगानिस्तान ने पावरप्ले में बगैर नुकसान 60 रन बना दिए। सलामी बल्लेबाज गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पाकिस्तानी पेस अटैक का डटकर सामना किया।

इब्राहिम जादरान और रहमत का चला जादू

शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली की पेस तिकड़ी पूरी तरह बेअसर रही। आखिरकार शाहीन शाह अफरीदी ने 22वें ओवर की पहली गेंद तेज शॉर्ट पिच डिलीवरी रखी। गुरबाज पुल करने गए और बल्ले का एज थर्डमैन फील्डर के हाथ पहुंच गया। उसामा मीर ने अच्छा रनिंग कैच पकड़ा। गुरबाज ने 53 गेंद पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। अफगानिस्तान का पहला विकेट 130 पर गिरा। यहां से जीत के लिए 173 गेंद पर 153 रन की दरकार थी। यानी गेंद ज्यादा थी और रन कम। दूसरे विकेट के लिए इब्राहिम जादरान और रहमत के बीच 74 गेंद पर 60 रन की साझेदारी हुई। हसन अली को 34वें ओवर की तीसरी लेंथ बॉल पर एक्स्ट्रा बाउंस मिला।

पाकिस्तान ने पूरी की हार की हैट्रिक

इब्राहिम जादरान ने बगैर किसी फीट मूवमेंट के पंच करने का प्रयास किया। एज विकेटकीपर के दस्तानों में चला गया। इब्राहिम जादरान ने 113 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 87 रन बनाए। अब जिम्मेदारी रहमत और कप्तान शाहिदी के कंधों पर थी। दोनों ने मानो सोच लिया था कि जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। तीसरे विकेट के लिए दोनों बैटर्स ने 96 रनों की अटूट साझेदारी बनाई। रहमत 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान शाहिदी 48 पर नॉटआउट वापस लौटे। भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हारकर पाकिस्तान ने हार की हैट्रिक पूरी कर ली है।

ये भी पढ़ें –क्या कोहली WC 23 में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *