ICC की ODI टीम में नहीं मिली किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान

बाबर आजम
ICC ODI Team of the Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2021 की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. ICC की इस टीम में किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को टीम की कमान मिली है. बाबर आजम के अलावा एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान को भी जगह मिली है.
बाता दे कि इस ICC की ODI टीम में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी, 3 बांग्लादेशी, 2 श्रीलंकाई, 2 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग साथ ही सिमी सिंह को चुना गया. यह टीम साल 2021 में इस फॉर्मेट में किए गए प्रदर्शन को ध्यान में रखकर चुनी गई है.
किसी भारतीय को जगह नहीं
भारतीय टीम ने साल 2021 में बेहद कम वनडे मुकाबले खेले. भारतीय टीम ने पिछले साल सिर्फ 6 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें से सिर्फ 3 मुकाबलों में ही सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी रही. भारत ने 3 वनडे मुकाबले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ और 3 युवा टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ खेले. ICC ने बाबर आजम को उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर टीम में कप्तान चुना है. बाबर ने 6 मुकाबलों में 67.50 की औसत से 407 रन बनाए.
ICC की टीम में ओपनिंग बल्लेबाजों के तौर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और दक्षिण अफ्रीकी जानेमन मलान को शामिल किया है. दोनों बल्लेबाजों ने साल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. स्टर्लिंग पिछले साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. जानेमन मलान ने पिछले साल 7 पारियों में 84.83 की औसत से 509 रन बनाए. बाबर के अलावा फखर को भी टीम में जगह मिली है, फखर ने भी 2021 में 60.83 की औसत से 6 मुकाबलों में 365 रन बनाए. फखर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 पारियों में शतक जड़े थे.
शाकिब आलराउंडर के तौर पर शामिल
वहीं, मध्यक्रम में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को बतौर ऑलराउंडर और विकेटकीपर के तौर पर बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम को जगह दी है. गेंदबाजी में श्रीलंका के लिए लगातार सफेद गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे वानिंदु हसारंगा के साथ मुस्ताफिजुर रहमान, सिमी सिंह और दुष्मंथा चामीरा को टीम में जगह मिली है.