वर्ल्ड बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंची Nikhat Zareen, गोल्ड मेडल पक्का

भारत की स्टार मुक्केबाज निखत जरीन का महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है। निखत ने चैपिंयनशिप के सेमीफाइनल में गुरुवार को 50 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। निखत के अलावा स्वीटी बूरा, लवलीना बोरगोहेन और नीतू घंघास भी चैपिंयनशिप अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं।
इस चैपिंयनशिप में स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा वेट कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की सू एमा को 4-3 के अंतर से हराया। वहीं लवलीना बोरगोहेन ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 75 किग्रा वेट कैटेगरी में चीन की ली किआन को 4-1 से शिक्सत दी है। नीतू घंघास ने भी 48 किग्रा वेट कैटेगरी में रजत पदक विजेता कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा 5-2 के अंतर से हराया है।
निखत की 5-0 से एकतरफा जीत
भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन लगातार दूसरा पदक जीतने के बेहद करीब हैं। निखत ने इस चैपिंयनशिप में 5-0 से जीत दर्ज की है यानी वह एक भी मुकाबला में पीछे नहीं रहीं हैं। इसके चलते इस चैपिंयनशिप में निखत का गोल्ड मेडल पक्का माना जा रहा है। यदि फाइनल मुकाबले में निखत जीत हासिल करती हैं तो वह अपने करियर का तीसरा गोल्ड मेडल जीत जीतेंगी। निखत अब रविवार को फाइनल में दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम से भिड़ेंगी।
निखत ने जीते दो गोल्ड मेडल
निखत जरीन अब तक दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। दिग्गज बॉक्सर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। निखत ने यह मेडल 50 किलोग्राम भार वर्ग में जीता था। इसके अलावा उन्होंने एशियाई चैपिंयनशिप में भी ब्रॉन्ज जीता था।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज, बन गई नंबर-1 टीम