Advertisement

भारत के खिलाफ पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेगा नेपाल, क्या सुपर 4 में बना पाएगा जगह

Share
Advertisement

INDIA VS NEPAL Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ पहली बार खेलने जा रहा है नेपाल, भारत और नेपाल का ये मुकाबला देखना काफी दिलस्चप रहने वाला है। क्योंकि लोगों को पहली बार दोनो टीमें एक दूसरे के साथ मैदान में भिड़ती दिखेंगी। आपको बता दें कि एशिया कप के पांचवे मुकाबले में भारत और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला सोमवार (चार सितंबर) को खेला जाना है।

Advertisement

भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में आज तक एक भी मैच नेपाल के साथ नहीं खेला है। ये भारत और नेपाल का एक साथ पहला मैच होने वाला है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का यह दूसरा मैच है। पाकिस्तान के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

दोनों टीमों को लिए है होगो ये मुकाबला काफी अहम

नेपाल और भारत दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। क्योंकि दोनो ही टीमें कोशिश करेंगी सुपर 4 में पहुंचने की और अपनी जगह पक्की करने की। आपको बता दें कि नेपाल का पाकिस्तान के साथ पहला मुकाबला कुछ खास नहीं रहा था। पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन के साथ शिकस्त दी थी। तो नेपाल के पास अब ये एक अच्छा मौका है भारत को हरा कर सुपर 4 में जगह बनाने का और नेपाल ये मौका छोड़ना नहीं चाहेगा।

भारत पर है मौका सुपर 4 में जगह बनाने का

भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद दोनो ही टीमों को एक-एक अंक मिला था। जिसके बाद अब पाकिस्तान के पास 2 अंक है और भारत के पास अभी केवल एक ही अंक है। लेकिन अगर भारत और नेपाल का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ता है तो एक बार दोबारा दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा जिसके बाद भारत के पास 2 अंक हो जाएंगे और वो सुपर 4 में पहुंच जाएगा। वहीं अगर बात करें नेपाल की तो नेपाल के पास केवल एक ही अंक होगा और नेपाल बाहर हो जाएगा। तो वहीं पाकिस्तान पहले ही 3 अंको के साथ सुपर 4 में पहुंच चुका है।

4 सितंबर को खेला जाएगा मैच

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा। भारत बनाम नेपाल एशिया कप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 बजे होगा।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: आज भारत-नेपाल के बीच भिड़ंत, मैच पर बारिश का संकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *