
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माही MS Dhoni लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस है. धोनी आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं. कभी अपने अलग लुक की वजह से तो कभी अपने फैंस को अच्छे से समझने के लिए. एक बार फिर से सोशल मीडिया Social Media पर धोनी के फैन्स द्वारा कपड़े पर बनाई गई धोनी-जीवा Dhoni Jeeva की मनमोहक तस्वीर ट्रेंड कर रही है. जिसको खरीदने के लिए धोनी खुद दुकान पर पहुंच जाते हैं.
खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचे धोनी
बता दे कि, अपने मनचाहे स्टार को खुश करने के लिए उनके फैंस क्या -क्या नहीं करते. कोई उनका टैटू शरीर पर बनवाता है, तो कोई उनके जैसा लुक रखता है. एक ऐसे ही फैन ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का दिल जीतने के लिए कपड़े पर हाथों से धोनी और उनकी बेटी जीवा की तस्वीर बनाई है. जो माही को इतना पसंद आया कि वह खुद उसे खरीदने दुकान पर पहुंच गए हैं.
तमिलनाडु का रहने वाला है फैन्स
दरअसल, धोनी-जीवा की तस्वीर तमिलनाडु के इरोड में रहने वाले एक क्रिकेट प्रेमी ने बनाई है. जो पेशे से हैंडलूम कारीगर का काम करता है. साथ ही खुद का हैंडलूम स्टाल चलाता है. बता दे कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है. माही ने इस तस्वीर वाले कपड़े के साथ फोटो भी खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
2020 में क्रिकेट को कहा था अलविदा
जानकारी के लिए बता दे कि, धोनी ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. धोनी दुनिय़ा के सबसे बेहतरीन फिनिशर में गिने जाते हैं. धोनी अब केवल आईपीएल मैच खेलते हैं और अभी फ़िलहाल में चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान हैं.