Advertisement

MI vs GT: इन खिलाड़ियों के दम पर मुंबई ने क्वालिफायर में बनाई जगह

Share
Advertisement

आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर मैच में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आमने-सामने की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement

मुंबई ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीते हैं। मुंबई ने पांच बार आईपीएल का कप उठाया है। टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में साल 2013,2015, 2017, 2019, 2020 में आईपीएल का खिताब जीता। बता दें कि आईपीएल में पिछले साल ही गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई थी। टीम ने अपने पहले साल में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल सीजन 15 का खिताब अपने नाम किया।

आपको बता दें कि मुंबई और गुजरात दोनों टीमें इस वक्त अच्छी लय में दिख रही हैं। जहां एक तरफ गुजरात की टीम का आईपीएल सीजन 16 की शुरूआत से ही शानदार प्रदर्शन रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम शुरूआती मैचों में हारी और आखिर में सभी मैचों में जीत हासिल कर क्वालिफायर में जगह बनाई।

मुंबई के बल्लेबाजों का जलवा

आइए सबसे पहले मुंबई इंडियंस के उन बल्लेबाजों के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम के लिए क्वालिफायर तक का रास्ता साफ किया। टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 15 मैचों में 544 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में 1 शतक और 4 अर्धशतक बनाए हैं। टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 15 मैचों में 454 रन बनाए हैं। इशान ने आईपीएल के इस सीजन में 3 अर्धशतक जड़े हैं। तो वहीं आखिर के मैचों में कैमरन ग्रीन ने भी खासा खेल खेला है। ग्रीन ने 15 मैचों में 422 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं।

शुभमन गिल ने जड़े 2 शतक

गुजरात की तरफ से इस सीजन में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। शुभमन गिल ने 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं।

ये भी पढ़ें: MI vs GT: फाइनल के लिए मुंबई-गुजरात की भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *