Advertisement

भारत को मिला रफ्तार का नया सौदागर, 156 की स्पीड वाली गेंद फेंक कर छाए Mayank Yadav

MAYANK YADAV
Share
Advertisement

Mayank Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार (30 मार्च) को एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया है। इस मैच के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत को शायद फिर से एक बार नया रफ्तार किंग मिल गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच 21 साल के एक खिलाड़ी के लिए करियर बदलने वाले हो सकता है। इस खिलाड़ी का नाम है मंयक यादव।

Advertisement

Mayank Yadav: कुछ यूं पलटी बाजी

30 मार्च का दिन युवा गेंदबाज मयंक यादव के लिए यादगार बन गया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक की फिफ्टी और क्रुणाल पंड्या की शानदार पारी के दम पर कुल 199 रन बनाए थे। शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने एकसाथ मिलकर पंजाब को काफी शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद लखनऊ की हार पक्की लग रही थी। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया।

यादगार रहेगी मंयक यादव की गेंदबाजी

मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में अपनी रफ्तार से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने 155.8 की रफ्तार से गेंद फेंककर IPL 2024 की सबसे तेज गेंद डाली। यही नहीं, 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। चौंकाने वाली बात ये है कि उनकी सबसे धीमी गेंद 141 किमी प्रति घंटे की थी। अब मंयक को भारत के नए रफ्तार किंग के नाम से बुलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी आज मेरठ में करेंगे चुनावी शंखनाद, पश्चिम से चढ़ेगा सियासी पारा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *