Advertisement

मैक्सवेल ने खेली ऐतिहासिक पारी, दिलाया सेमीफाइनल का टिकट

Share
Advertisement

भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 21 चौके जमाए। मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल में टारगेट चेज करते हुए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है

Advertisement

पैर में जकड़न के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस के साथ उनकी रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर लगातार छठी जीत के साथ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

आखिरी ओवर का ऐसे रहा रोमांच

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 60 रन की दरकार थी और मैक्सवेल ने अकेले दम पर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया, इससे पूर्व चार साल पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 21 साल के जादरान ने अपने सिर्फ 26वें मैच में पांचवां शतक जड़ा. वह विश्व कप में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले भी अपने देश के पहले बल्लेबाज बने विश्व कप में इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कीर समीउल्लाह शिनवारी के नाम था जिन्होंने 2015 विश्व कप के दौरान डुनेडिन में स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन बनाए थे.

मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

मैक्सवेल ने अपनी इस पारी के दम पर 1983 के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. दरअसल, 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद छठे नंबर पर बैटिंग करने आए मैक्सवेल ने पूरी बाजी ही पलट दी.

मैक्सवेल को 2-3 बड़े जीवनदान भी मिले. इसका उन्होंने फायदा उठाया और तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 170 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की.

इस दोहरे शतकीय पारी के बदौलत मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि वर्ल्ड कप में मैक्सवेल से पहले नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ कपिल देव ने हाइएस्ट 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यह पारी उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी.

ये भी पढ़ें-Journalist Right: मीडिया कर्मियों के फोन को जब्त करना है गंभीर मामला, चाहिए आवश्यक दिशार्निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें