Advertisement

आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे जो रूट, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने कहा शुक्रिया

Share
Advertisement

IPL 2023 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए आईपीएल डेब्‍यू करने वाले इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज़ जो रूट ने आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया है। रॉयल्‍स ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि वे रूट के फ़ैसले का सम्‍मान करते हैं।

Advertisement

रॉयल्‍स के डायरेक्‍टर ऑफ़ क्रिकेट का बयान

रॉयल्‍स के डायरेक्‍टर ऑफ़ क्रिकेट कुमार संगाकारा ने कहा, “रिटेंशन की बातचीत के दौरान रूट ने हमें सूचित किया कि वह आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे। छोटे समय के लिए ही लेकिन उन्होंने फ़्रैंचाइज़ी के पर अच्छा प्रभाव डाला है। उनकी स्‍फ़ुर्ती और अनुभव को टीम याद करेगी। हम उनके निर्णय का सम्‍मान करते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं।”

इंग्‍लैंड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर रॉब की का बयान

इंग्‍लैंड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर रॉब की ने कहा कि कैरेबियन दौरे पर टीम की घोषणा के बाद रूट विश्‍व कप के बाद आराम करना चाहते हैं। की ने कहा, “न्‍यूज़ीलैंड, पाकिस्‍तान, आईएलटी20, द हंड्रेड, ऐशेज़ और विश्‍व कप में वह लगातार खेले हैं।”

आईपीएल 2023 की नीलामी में रूट को रॉयल्‍स ने उनके बेस प्राइज़ एक करोड़ में ख़रीदा था। वह रॉयल्‍स के लिए तीन मैच खेले लेकिन एक ही मैच में बल्‍लेबाज़ी की जहां जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उन्‍होंने 10 रन बनाए।

फ़्रैंचाइज़ी का प्लान

फ़्रैंचाइज़ी ने कहा, “32 वर्षीय रूट के टीम में शामिल होने से गहराई और अनुभव मिला, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्‍वी जयसवाल जैसे युवा खिलाड़‍ियों को उनसे सीखने को मिला। इंग्‍लैंड के उनके साथी जॉस बटलर और युज़वेंद्र चहल के साथ उनकी बोंडिंग भी यादगार रही।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *