World Cup में 300 से ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले इकलौते गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

Share

भारत में खेला जा रहा वर्ल्ड कप  2023 के 43 दिन और 47 मैच के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। भारत तीसरी बार ये खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया का इरादा छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का होगा। भारत को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से ही नहीं बल्कि अंग्रेजों की चुनौती का सामना होगा।

अगर मामला समझ नहीं आया, तो आगे पढ़िए। ICC ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए अंपायर्स के नाम का ऐलान किया। इंग्लैंड के रिचर्ड इंलिंगवर्थ और रिजर्ड केटलबर्ग को ऑन फील्ड अंपायर चुना गया है। ये दोनों अंपायर भारत के लिए बहुत अनलकी हैं। खास तौर पर केटलबर्ग जो भारतीय फैंस के कई हर्टब्रेक के गवाह बने।

भारतीय फैंस की चिंता बढ़ी

साल 2014 से लेकर 2019 तक भारत ने जो नॉकआउट मैच हारे, उनमें से 5 में केटलबर्ग फील्ड अंपायर थे। वहीं इंलिंगवर्थ थर्ड अंपायर या फील्ड अंपायर के तौर पर मैच का हिस्सा रहे। ऐसे में ICC के ऐलान ने भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

टीम इंडिया को अपनी मेहनत के साथ-साथ इन दोनों अंपायर्स के कारण खराब किस्मत से भी लड़ना होगा। यह किसी ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में दोनों टीमों की आठवीं भिड़ंत होगी। ODI वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह चौथा नॉकआउट मैच होगा। एक दफा T-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हुए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने

2 बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में टीम इंडिया कंगारुओं से भिड़ी है। उम्मीद है, साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली शिकस्त आप नहीं भूले होंगे। ICC इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैच में 4 दफा भारत जीता है और 3 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच उसी विकेट पर खेला जाएगा, जिस पर टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को धूल चटाई थी। 2011 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का क्वार्टर फाइनल मैच भी अहमदाबाद में ही खेला गया था। उस दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को परास्त किया था।

2003 वर्ल्ड कप का किस्सा

आपको एक और दिलचस्प बात बताते हैं। 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया लगातार 10 मैच जीतकर भारत के खिलाफ फाइनल खेलने उतरी थी। जबकि टीम इंडिया लगातार 8 मैच जीत कर फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हरा दिया था। अबकी बार भारत 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा है और ऑस्ट्रेलिया ने 8 जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई है।

उम्मीद है साल 2003 की ही तरह 10 मैच जीतने वाली टीम फाइनल भी जीतेगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रही है। पहले 10 ओवरों में गेंद अच्छी उछाल दे सकती है, लेकिन बाद में पिच धीमी हो सकती है। आमतौर पर यहां की पिच बल्लेबाजों को मदद करने के लिए जानी जाती है, लेकिन सही टप्पे पर बॉल डालने वाले गेंदबाजों को यहां से मदद मिलने की उम्मीद भी है।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर टॉप पर

भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर टॉप ऑर्डर संभालेंगे। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव इंडियन टीम को बेहतरीन फिनिश देने की कोशिश करेंगे। विराट कोहली 10 मैच में 101.57 की एवरेज और 90.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 711 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 3 शतक आए हैं।

रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर पर नजरें

हिटमैन ने 10 मैच में 124.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन कूटे हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक आए हैं। श्रेयस 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 526 रन बना चुके हैं। केएल राहुल के नाम भी 386 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 528 रन 2 अर्धशतक और 2 शतक के साथ डेविड वॉर्नर के नाम हैं।

सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले इकलौते गेंदबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन जड़कर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी भूला नहीं जा सकता। 6 मैच में 23 विकेट के साथ मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप के हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। दूसरे नंबर पर 10 मैच में 22 विकेट के साथ कंगारू स्पिनर एडम जैम्पा हैं। जसप्रीत बुमराह के नाम 10 मैच में 18 सफलता है। वह वर्ल्ड कप में 300 से ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।