Advertisement

IPL 2022: कौन है इस सीजन की सबसे खतरनाक टीम ? दिग्गज मैथ्यू हेडन ने बताया नाम

MATHEW HAYDEN

MATHEW HAYDEN

Share
Advertisement

IPL 2022 का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इस सीजन में अब तक 20 मैच खेले जा चुके हैं. करीब सभी टीमों ने दो-दो मैच खेल लिए हैं, कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और कुछ टीमों ने अपने सभी मैचों को हारा है. इन सब में एक टीम गुजरात टाइटंस GT है. गुजरात टाइटंस ने अभी तक खेले गए अपने सभी मैचों को जीता है.

Advertisement

गुजरात टाइटंस खतरनाक टीम

IPL 2022 में कमेंटेटर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खतरनाक ओपनर मैथ्य हेडन Mathew Hayden ने आईपीएल की खतरनाक टीम का नाम बताया है. मैथ्यू हेडन का कहना है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा खतरनाक टीम गुजरात है. इस टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग शानदार है. टीम के पास हार्दिक पंड्या जैसा कप्तान और ऑलराउंडर है, जो बैटिंग और बॉलिंग में दोनों में शानदार है.

शुभमन शानदार

हेडन का कहना है कि ओपनर शुभमन गिल खेल को शुरू में ही नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं. तेज गेंदबाज मैच को बीच के ओवरों में नियंत्रित कर लेते है. साथ टीम के पास मध्यक्रम में कई फिनिशर बल्लेबाज है. आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सभी टीम इस टाइम यह बैठकर सोच रही होगी कि गुजरात को कैसे हराया जाए.

दिग्गज मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘मौजूदा वक्त में गुजरात टाइटन्स Gujrat Titans के हौसले काफी बुलंद है. आप जब ऐसी जीत (पंजाब PBKS के खिलाफ) दर्ज करते हैं, तब आपका हौसला और बढ़ता है और अब आप प्रैक्टिस में बेहतर तरीके से भी उतरते हैं. तो प्रदर्शन शानदार ही होता है.

तेवतिया कर रहे बेहतर काम

जानकारी के लिए बता दे कि, गुजरात के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगातार टीम को जीत दिलाई थी. जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा. यह आने वाले मैचों में भी दिखाई देगा. आज सोमवार को गुजरात का मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ होगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें