Advertisement

IPL 2022 News: पिता गैस डिलीवरी…और खुद करते थे झाडू मारने का काम…अब IPL में बन गया यह खिलाड़ी स्टार

Share

कोलकाता नाइट राइडर्स KKR और गुजरात टाइटंस Gujrat Titans के मैच में अलीगढ़ के खिलाड़ी रिंकू सिंह Rinku Singh छाए रहे. पहले रिंकू सिंह ने मैच में चार कैच पकड़े और उसके बाद बल्लेबाजी में 35 रनों की पारी खेली

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह

Share
Advertisement

जिंदगी एक ऐसा शब्द है, जिसके जहन में आते ही हजारों संघर्ष आंखों के सामने तैरने लगते हैं. इस जीवन में कुछ भी इतनी आसानी से नहीं मिलता. ऐसा ही एक संघर्ष किया कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के खिलाड़ी रिंकू सिंह Rinku Singh ने किया. रिंकू सिंह साल 2018 से कोलकाता के साथ जुड़े हुए हैं.

Advertisement

गुजरात के खिलाफ चमके रिंकू सिंह

शनिवार को हुए कोलकाता नाइट राइडर्स KKR और गुजरात टाइटंस Gujrat Titans के मैच में अलीगढ़ के खिलाड़ी रिंकू सिंह Rinku Singh छाए रहे. पहले रिंकू सिंह ने मैच में चार कैच पकड़े और उसके बाद बल्लेबाजी में 35 रनों की पारी खेली. जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है. बावजूद इसके कोलकाता ने हार का सामना किया था.

पिता गैस डिलीवरी का करते थे काम

रिंकू सिंह के परिवार में पांच भाई बहन है. रिंकू सिंह के पिता गैस डिलीवरी का काम करते थे. एक समय स्थिति इतनी खराब हुई कि रिंकू सिंह ने झाडू लगाने की नौकरी करनी पड़ी. इतनी समस्य़ा के बाद रिंकू का क्रिकेट पर फोकस रहा. रिकूं सिंह ने हर परिस्थिति में खेलना जार रखा.

इनाम के रूप में मिली बाइक

एक बार रिंकू सिंह को दिल्ली में एक टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्हें मैच ऑफ द सीरीज चुना गया और एक बाइक इनाम में मिली. इनाम में मिली बाइक को रिंकू सिंह ने अपने पिता को दे दिया. यहां से रिंकू सिंह ने कभी पीछे मुड़कर देखा. इसके बाद रिंकू सिंह ने यूपी के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मौका.

रिंकू सिंह का रिकॉर्ड

आपको बता दे कि, अब तक रिंकू सिंह ने 30 फर्स्ट श्रेणी मैच खेले हैं. जिसमें 5 शतक और 16 अर्द्धशतक की मदद से 2 हजार 307 रन बनाए हैं. यह आंकड़े ही रिंकू सिंह की मेहनत और प्रदर्शन को बयां कर रहे हैं. इसके अलावा वह एक शानदार फिल्डर भी है, जो कई बार अपनी बेहतरीन फिल्डिंग का लोहा मनवा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *