Advertisement

IPL 2022 Kuldeep Yadav: कोलकाता के खिलाफ कुलदीप का ‘Badlaपुर’, 4 विकेट लेकर ऐसे निकाली खुन्नस

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव

Share
Advertisement

IPL 2022 के सुपर संडे में बहुत कुछ घटित हुआ. जहां कुछ टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ गए, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपना बदला पूरा किया. इन खिलाड़ियों में एक नाम कुलदीप यादव Kuldeep Yadav का रहा. जो साल 2019 के बाद से भारतीय टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं. ज्यादातर मुकाबलों में वह बेंच पर ही बैठे रहे.

Advertisement

डेविड वार्नर फॉर्म में लौटे

दरअसल, रविवार को IPL 2022 के दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया. जिसमें टॉस हारकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की. मैच की शुरूआत की सबसे खास बात यह रही कि इस सीजन के दूसरे ही मैच में डेविड वार्नर फॉर्म में आ गए. वार्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फिफ्टी ठोक दी. जिसके बाद पंत, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ने भी तेजी से रन बनाए.  

दिल्ली ने कोलकाता को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू में ही लड़खड़ा गई. दोनों ओनर रहाणे और वेंकटेंस अय्यर जल्दी पवेलियन लौट गए. बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव कोलकाता के बल्लेबाजों पर कहर बन टूट पड़े. इस मैच में कोलकाता के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

कुलदीप ने निकाली खुन्नस

आपको बता दे कि, कुलदीप पहले सीजन 2021 में कोलकाता के लिए खेल रहे थे, कोलकाता में सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती के होने से वह अतिरिक्त गेंदबाज की तरह ही रहे. जिससे उनको खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले और वह बेंच पर ही आराम करते रहे. रविवार को मैच में अपना चौथा विकेट उमेश यादव के रूप में लिया. विकेट लेने के बाद कुलदीप ने जो रिएक्शन दिया और वह खुशी और खुन्नस दोनों थी.

4 मैचों में झटके 10 विकेट

खुन्नस इसलिए थी क्योंकि बीते ढाई साल में कुलदीप यादव के बारे में बहुत कुछ कहा गया. साल 2019 के विश्वकप के बाद से वह लगभग टीम से ज्यादातर बाहर ही रहे. अब कुलदीप IPL में बेहतर प्रदर्शन कर एक-एक करके सभी का मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं. कुलदीप ने अभी तक खेले गए चार मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें