IPL 2023: अगले सीजन के लिए दिसंबर में Auction होने के हैं कयास, बड़े बदलाव संभव

कहते हैं कि क्रिकेट के रोमांच को IPL ने दोगुना कर दिया है। आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) अगले साल होने वाले IPL की तैयारी में जुट गई है। बता दें कि 16 वें सीजन के लिओए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर में आयोजित होने के आसार हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि कि इस बार की नीलामी पिछले बार की तर्ज पर नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल इस नीलामी के लिए जगह का चयन अभी नहीं हुआ है, आपको बता दें इस ऑक्शन को मिनी (Auction ) के रूप में देखा गया है। छोटी नीलामी (मिनी ऑक्शन) के लिए जगह का चयन भी अभी नहीं हुआ है। इसके अलावा लीग की शुरुआत कब होगी इस बारे में चर्चा नहीं हुई है। ख़बर तो ये भी है कि पिछले सीजन की तरह मार्च के आखिरी हफ्ते में नए सीजन का आरंभ होगा। इस बार टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में होगा। कोरोना काल से पहले इसी फॉर्मेट का इस्तेमाल होता था।