Advertisement

IPL 2022 CSK: क्या शुरू के मैच हारकर चेन्नई फिर बन जाएगी चैंपियन, जानिए आंकड़े क्या कहते हैं ?

CSK

CSK

Share
Advertisement

साल 2022 के IPL सीजन में CSK यानि चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत सही नहीं रही. चेन्नई अपने तीन मैच हार चुकी है. साल 2021 की चैंपियन टीम इस साल एक जीत के लिए तरस गई है. इस साल टीम की कमान एक दिग्गज ऑलराउंजर रवीन्द्र जड़ेजा Ravindra Jadeja संभाल रहे हैं.

Advertisement

CSK ने गंवाए तीन मैच

टीम की कमान संभालने से पहले जड़ेजा को भी नहीं पता था कि अपनी कप्तानी में लगातार तीन मैचों में हार का भी सामना करना पड़ेगा. CSK के फैंस भी यह उम्मीद नहीं कर रहे थे कि CSK की शुरूआत ऐसे होने जा रही है. लेकिन CSK के लिए एक अच्छी यह बात यह सामने आई है कि साल 2020 में भी टीम की ऐसी ही हालत हुई थी लेकिन, बाद में टीम चैंपियन बन गई थी.

MI सबसे कामयाब टीम

अब CSK के इस मुश्किल वक्त में फैन्स को एक बार फिर उम्मीद है कि वह वापसी करेगी और फिर से चैंपियन बन जाएगी. इतना ही नहीं IPL की एक और सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस MI ने तो एक सीजन में शुरू के चार मैच गंवाए थे और बार में खिताब जीतकर चंपियन बन गई थी. ऐसे में चेन्नई के प्रशंसक CSK से भी यही उम्मीद कर रहे हैं.

मुंबई ने पांच बार जीता खिताब

आपको बता है कि, IPL की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस MI है. मुंबई ने पांच बार खिताब जीता है. साल 2015 को याद करिए जब मुंबई अपने शुरू के चार मैच हार चुकी थी. बाद में टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ मे जगह बनाई और लगातार चार मैच जीतकर चेंपियन बन गई. अब ऐसे में क्रिकेट प्रशंसक चेन्नई से भी यही उम्मीद कर रहे हैं.

अब आपको आंकड़ों के जरिए बताते हैं कि IPL में कौन-कौन सी टीम शुरू के मैच सबसे ज्यादा हारी है…

दिल्ली डेयरडेविल्स  (2013) में 6 मैच हारी

डेक्कन चार्जर्स (2012) में 5 मैच हारी

मुंबई इंडियंस (2014) में 5 मैच हारी

मुंबई इंडियंस (2008) में 4 मैच हारी

मुंबई इंडियंस (2015) में 4 मैच हारी, बाद में चैंपियन बनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2019) में 4 मैच हारी

चेन्नई सुपर किंग्स (2022) में लगातार 3 मैच हारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें