Advertisement

INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हराया

Share
Advertisement

INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने  टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का हराया है। यह टीम इंडिया ने लगातार दूसरी टेस्ट जीती है। इससे पहले टीम इंडिया ने इग्लैंड को भी टेस्ट मैच में हराया था।

Advertisement

भारत ने यह मुकाबले टेस्ट मैच के आखिरी दिन अपने नाम किया। टीम इंडिया की सालमी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारत के लिए यह मैच फिनिश किया। टीम इंडिया को जीत लिए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 75 रन का ही टारगेट दिया था। जिसे उन्होंने दो विकेट खोकर बड़ी आसानी से चेज कर लिया।

INDW vs AUSW: क्या रहा मैच का हाल

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 219 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान पूजा वस्त्रकर ने 4 विकेट, स्नेह राणा ने 3 विकेट और दीप्ति शर्मा ने दो विकेट झटके।

अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास लीड हासिल करने का शानदार मौका था और भारतीय टीम ने ऐसा ही कुछ किया। भारत ने अपनी पारी में 406 रन बनाए और 187 रनों की बड़ी लीड हासिल कर ली। इस दौरान भारत की ओर से चार खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा। जिसमें स्मृति मंधाना (74 रन), रिचा धोष (52 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (73 रन) और दीप्ति शर्मा (78 रन) का नाम शामिल था। इन चारों के अलावा शैफाली वर्मा ने 40 रन और पूजा वस्त्रकर ने 47 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:Depression से जूझ रहे अभिनेता अपूर्व शुक्ला का निधन, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म में किया था काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *