Advertisement

INDvsAUS: संजू सैमसन को ना चुने जाने पर इरफान पठान ने कही ये बड़ी बात..

Share
Advertisement

संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में भी नहीं चुना गया है। यह तब है, जब सीरीज के पहले 2 वनडे से सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। यहां तक कि संजू सैमसन को एशियन गेम्स की टीम में भी जगह नहीं दी गई है। वर्ल्ड कप की टीम में तो खैर संजू सैमसन को नहीं ही चुना गया है। इस सबसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान खासे निराश नजर आ रहे हैं।

Advertisement

संजू सैमसन काउंटी टीम का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन उन्हें चोटिल केएल राहुल की जगह रिजर्व प्लेयर बनाकर एशिया कप भेज दिया गया। केएल राहुल के वापस आते ही संजू को बगैर एक भी मैच में अवसर दिए देश भेज दिया गया। इस बीच संजू सैमसन के हाथ से काउंटी टीम के साथ डील करने का मौका चला गया। जिस वक्त टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन घर बैठेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए दो तरह की टीमें घोषित की हैं। एक तरफ पहले 2 मुकाबलों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम देकर कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। दूसरी तरफ आखिरी वनडे के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से मजबूत टीम चुनी गई है। लेकिन इन दोनों टीमों में ही टीम के स्टार प्लेयर संजू सैमसन का नाम नहीं है।

साल 2023 की बात करें, तो संजू को महज 2 वनडे में मौका दिया गया है, जिसमें से एक में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है। संजू ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए तरौबा, त्रिनिनाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में विंडीज के खिलाफ 41 गेंद पर 2 चौकों और 4 छक्कों के साथ 51 रन बनाए थे। उस वक्त कहा गया था कि संजू सैमसन को इसका इनाम एशिया कप टीम में जगह के तौर पर जरूर मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे के लिए चुनी गई टीम में तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को अवसर मिला है। इसका मतलब हुआ कि अगर वर्ल्ड कप के बीच में मिडिल ऑर्डर बैट्समैन को चोट लगती है, तो उसकी जगह तिलक और ऋतुराज को टीम में शामिल किया जाएगा। इसी तरह वाशिंगटन सुंदर और आर. अश्विन को भी टीम में चुना गया है। अगर अक्षर पटेल समय पर फिट नहीं हो पाए, तो उनकी जगह इन दोनों में से किसी एक को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा।

युजवेंद्र चहल का ODI से पत्ता कट गया है। संजू सैमसन को ना चुने जाने पर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा है अगर मैं संजू सैमसन होता, तो मुझे बहुत निराशा होती। संजू सैमसन ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 12 पारियों मे 5 दफा नाबाद रहते हुए 390* रन बनाए हैं। 86* के सर्वाधिक स्कोर के साथ उनका एवरेज 55.71 और स्ट्राइक रेट 104 रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *