भारत की हुई शर्मनाक हार, कप्तान ने पिच को बताया जिम्मेदार

भारतीय टीम ने एक बार फिर उन्हीं पुरानी गलतियों को दोहराया है, और भारत को एक शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। इस बार भारत के गेंदबाजों ने नहीं बल्कि बल्लेबाजों ने निराश किया है। बड़ी बात ये रही कि इतना सब हो जाने के बावजूद भारत के कप्तान ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को गलत नहीं माना बल्कि पीच को खराब बताना शुरू कर दिया है।
4 दिसंबर को शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने भारत पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली। आपको बता दें कि मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 10वें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर भारत के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया। इस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने 5 विकेट लिए उनकी स्लो गेंदे से निपटने में भारतीय बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हुई. इस जीत के बाद बांग्लादेश तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।