Advertisement

भारतीय दिग्गज ने की पाकिस्तानी खिलाड़ी की तारीफ, बोलें पाकिस्तान का पेस अटैक भारत से है बेहतर

Share
Advertisement

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल एशिया कप (Asia Cup-2023) में खेल रही है। ग्रुप ए में उनके साथ पाकिस्तान और नेपाल हैं। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अगला मुकाबला आज 4 सितंबर को पल्लेकेले में नेपाल के खिलाफ होगा। इस बीच भारत के एक दिग्गज ने पाकिस्तानी टीम की जमकर तारीफ की।

Advertisement

धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेला लेकिन बारिश के कारण ये बेनतीजा रहा। पल्लेकल में भारतीय टीम ने तो बल्लेबाजी की जिसके बाद बारिश होने लगी. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ी बल्लेबाजी को नहीं उतर पाए. बाद में मैच बेनतीजा रहने के कारण दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े।

पाकिस्तान का पेस अटैक भारत से है बेहतर

भले ही भारत के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा, लेकिन पाकिस्तान के पेस अटैक की तारीफ हुई। पेसर शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की पाकिस्तानी पेस तिकड़ी ने मिलकर 10 विकेट झटके. इसी पर भारत के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पेस अटैक भारत से बेहतर है।

तीनों करते है अगर तरीके से गेंदबाजी

38 साल के दिनेश कार्तिक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाम 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बिना रुके गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।” बड़ी बात ये है कि तीनों अलग तरीके से गेंदबाजी करते हैं। शाहीन शाह स्पष्ट रूप से बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, उनके पास एक एंगल है जो गेंद को अंदर भी लाते हैं। नसीम शाह गेंद को दोनों तरफ घुमाते हैं और हारिस आखिरी के ओवरों के हिसाब से मौजूदा दौर के शीर्ष गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी गेंद पड़ने के बाद तेजी से बल्लेबाज के पास आती है। रफ्तार के साथ उनकी बाउंसर और खतरनाक हो जाती है.’

कार्तिक ने आगे कहा, अगर सपाट विकेट पर मुझे किसी गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा तो मैं पाकिस्तानी तिकड़ी के बजाए बुमराह-सिराज-शमी का सामना करना पसंद करूंगा. इन्हें जो विकेट से उछाल मिलेगा, वो पाकिस्तानी तिकड़ी के मुकाबले कम होगा. मेरे हिसाब से शाहीन, हारिस रऊफ और नसीम शाह सपाट पिचों पर ज्यादा खतरनाक हैं.’

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह बने पिता, पोस्ट साझा कर कही अपने दिल की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें