भारतीय टीम को नए कोच की है दरकार, हरभजन सिंह ने कही ये बड़ी बात

भारतीय टीम जिस तरह से अंग्रजों से परास्त हुई उससे साफ तौर पर ये देखा जा सकता है कहीं न कहीं इस हार के पीछे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय कोच जिम्मेदार हैं। इसी मसले को लेकर अब कई दिग्गज खिलाड़ी भी खुलकर सामने आ रहे हैं। आज हरभजन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया जो कि सुर्खियां बना हुआ है।
हरभजन सिंह का मानना है कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को टीम इंडिया के टी20 कोच के तौर पर चुना जाना चाहिए। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि राहुल द्रविड़ अच्छे कोच हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में आशीष नेहरा बेहतर कोच साबित होंगे। इसी कड़ी में हरभजन सिंह ने कहा किसी ऐसे खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल करना चाहिए, जिन्होंने हाल फिलहाल में क्रिकेट को अलविदा कहा हो, ताकि राहुल द्रविड़ की अगुवाई में खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करवा सके। इसके लिए आशीष नेहरा सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। हालांकि, हरभजन सिंह ने साफ तौर यह नहीं कहा कि आशीष नेहरा को टी20 का कोच बनाना चाहिए या राहुल द्रविड़ को हटा देना चाहिए, लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में आशीष नेहरा की पैरवी की।