Advertisement

टीम इंडिया सर्वाधिक 5 बार T-20 इंटरनेशनल में 200 से बड़े टारगेट का पीछा करने वाली टीम बनी

Share
Advertisement

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने T-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा रन चेज कंप्लीट कर लिया। इससे पहले साल 2019 में भारत ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 का लक्ष्य हासिल किया था।

Advertisement

200 से बड़े टारगेट का पीछा करने वाली टीम बनी

23 नवंबर 2023 को T-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन का पीछा कर पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। यही नहीं, भारतीय टीम सर्वाधिक 5 बार T-20 इंटरनेशनल में 200 से बड़े टारगेट का पीछा करने वाली टीम बन गई।

साउथ अफ्रीका ने 4 बार ऐसा किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने 3-3 दफे इस कारनामे को अंजाम दिया है। नंबर 3 पर खेलते हुए या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 100 छक्के जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। बाकी तमाम खिलाड़ियों ने ऐसा करने के लिए कम से कम 100 T-20 इंटरनेशनल पारियां ली थीं।

T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव ने अब तक सिर्फ 51 T-20 इंटरनेशनल पारी खेली है। वह T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। 107 T-20 इंटरनेशनल पारियों में इयॉन मॉर्गन के नाम 120 छक्के हैं। विराट कोहली ने 98 पारियों मे 106 और डेविड मिलर ने इतनी ही पारियों में 105 छक्के जड़े हैं। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 T-20 इंटरनेशनल पारियों में 108 छक्के जड़ दिए हैं। अब उनके आगे सिर्फ मॉर्गन हैं।

ICC T-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज क्यों

यह बताता है कि सूर्यकुमार यादव लंबे अरसे से ICC T-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज क्यों हैं! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 के स्कोर का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 2.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन था। यहां से सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ 54 गेंद पर 112 रन जोड़े।

जिस वक्त सूर्यकुमार यादव आउट हुए, भारत को जीत के लिए 14 गेंद पर 15 रन की दरकार थी। मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंद पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 190.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 80 रन बनाए। रिंकू सिंह ने मैच फिनिश कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें