Advertisement

भारत ने जीता टॉस, किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

Share
Advertisement

IND VS NEPAL ASIA CUP 2023: 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जाना था। इंटरनेशनल क्रिकेट में ये भारत और नेपाल का आज तक का पहला मुकाबला होने वाला है। आपको बता दें कि अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो इंडिया सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। तो ये मुकाबला न केवल नेपाल के लिए बल्कि इंडिया के लिए भी काफी अहम रहने वाला है।

Advertisement

आपको बता दें कि भारत और नेपाल के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। और दोनों टीमों के बीच टॉस भी हो गया है। बता दें कि ये टॉस भारत ने जीता था और इसी के साथ भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने की कोई खास वजह नहीं बताई है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पिछले मैच में उन्होंने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इसलिए इस बार उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ताकि गेंदबाजों का अभ्यास हो जाए।

भारत और नेपाल टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।

आपको बता दें कि पल्लेकेल में बारिश रूक चुकी है और मैच अपने निर्धारित समय पर ही शुरू किया जाएगा। मैच का निर्धारित समय दोपहर तीन बजे से है। सभी खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं। नेपाल के भी ओपनर मैदान में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी ने विराट को लेकर दिया बड़ा बयान, बोलें गेंद पर चमक देते हुए उन्हें किया है बोल्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *