Ind vs SA: भारत के टॉप आडर बल्लेबाज हुए धराशायी, गेंदबाजों पर टिकी उम्मीद

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था। भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद केएल राहुल क्रीज पर उतरे लेकिन वो भी कुछ खासा कमाल नहीं कर पाए और आउट हो गए। इसके बाद एंट्री हुई विराट कोहली की लेकिन वो भी 12 रन बनाकर आउट हो गए पर्थ में टीम इंडिया पर पेस अटैक देखने को मिला है। भारत के 5 बल्लेबाज 9वें ओवर में ही पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या को लुंगी एनगिडी ने कैगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट कराया, जो 2 रन बना सके।
भारत की आधी पारी समाप्त हो गई और आधी टीम भी पवेलियन लौट गई है। स्कोर 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 86 रन है। सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं। सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक भारत के लिए आखिरी जोड़ी मैदान पर है। उन्होंने साझेदारी बनानी शुरू कर दी है। देखना ये है कि वे कितने स्कोर तक भारत को ले जाते हैं।