प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की पीटी ऊषा से बात, सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा

PM talks to PT Usha
Share

PM talks to PT Usha : विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन का मुद्दा इस समय देश में हर ओर चर्चा में है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया था. अब उन्होंने इस मुद्दे पर IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा से बात की है.पेरिस ओलंपिक 2024 विनेश फोगाट के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IOA यानि भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे प्रत्यक्ष जानकारी मांगी है.

साथ ही उन्होंने विनेश को फाइनल में अयोग्य करार होने के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं इसके बारे में भी जानकारी ली है प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश के मामले में मदद करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है साथ ही उन्होंने पीटी उषा को विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का आग्रह भी किया है.

वहीं इस मुद्दे पर पीटी ऊषा ने कहा कि “मैं इस खबर से हैरान और निराश हूं। मैं विनेश फोगाट से मिली। वह ठीक हैं। वह थोड़ी निराश हैं। उनका वजन कम करने के लिए उनका सपोर्ट स्टाफ और हमारा पूरा स्टाफ उनके साथ था। वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे… हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.. मैं विश्व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष से भी मिलने जा रही हूं…”.

रिपोर्ट : दीपक शर्मा, संवाददाता, दिल्ली

यह भी पढ़ें : IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा बोलीं… ‘मैं विश्व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष से भी मिलने जा रही हूं’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *