Advertisement

IND vs SA First Odi: विश्व कप को भुलाकर नई शुरुआत करने उतरेगी टीम इंडिया

Share
Advertisement

IND vs SA First Odi: वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को भुलाकर कप्तान केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम रविवार को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच से नई शुरुआत करना चाहेगी। इस सीरीज में भारत के कई युवा खिलाड़ी भी अपना छाप छोड़ना चाहेंगे।

Advertisement

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से उसके घर में पिछले पांच साल से वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। इससे पहले भारत 2017/18 में छह मैचों की सीरीज को 5-1 से जीती थी। दक्षिण अफ्रीका में हुई 2021/22 की सीरीज को मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे होगा। 

IND vs SA First Odi: युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका

अब टी20 विश्व कप अगले साल होना है तब वनडे सीरीज की प्राथमिकता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारत ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए भी अपने नए खिलाड़ियों को आजमाने का यह बेहतरीन मौका होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले डेड़ दशक में सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ी है और ऐसे में उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी पर है।

ऋतुराज फिट या रजत पाटीदार खेलेंगे?

इन परिस्थितियों में सबसे ज्यादा ध्यान केएल राहुल पर रहेगा जो तीन मैच की सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। वह पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस शृंखला में सफलता मिलने पर उन्हें लंबी अवधि के लिए वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है। अस्वस्थ होने के कारण टी20 सीरीज में नहीं खेल पाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी पहले भी अपने कौशल का परिचय दे चुके हैं, लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। यह देखना होगा कि ऋतुराज की तबीयत कैसी है। अगर वह फिट हुए तो खेलना तय है, नहीं तो रजत पाटीदार को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें-US: अमेरिका की सड़कों पर लहराया भगवा ध्वज, अमेरिकी हिंदुओं ने मनाया आगामी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *