Advertisement

Ind Vs Eng: टीम इंग्लैंड को मिला 399 रन का लक्ष्य, शुबमन के शतक ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद

ind-vs-eng-india-gives-a-target-of-399-runs-in-india-test-series-match-news-in-hindi
Share

Ind Vs Eng

Advertisement

भारत और इंग्लैंड ( Ind Vs Eng ) के बीच चल रहे इस मैच में टीम इंडिया ने टीम 255 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम के सामने अब 399 रन का लक्ष्य रखा है। इस मैच में शुबमन गिल ने भी काफी शानदार पारी खेली है।  13 पारियों के बाद उन्होंने रेड बॉल फॉर्मेट में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। गिल की टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरी सेंचुरी है। 

Advertisement

क्या इंग्लैंड तय कर पाएगी लक्ष्य

इंग्लैंड की टीम को लेकर इस समय कई ख्याल सामने आ रहे हैं। कई कयास भारतीय टीम की शानदार पारी के बाद लगना शुरु हो चुके हैं। इन सभी कयासों के बीच एक सवाल यह भी सामने आता है कि आखिर टीम इंग्लैंड भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार इस लक्ष्य को तय कर पाएगी या फिर नहीं? इंग्लैंड के लिए यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है।

यह भी पढ़े:IND VS ENG: टेस्ट मैच के बीच इंग्लैंड को लगा झटका,जो रूट घायल, क्या मैच में करेंगे वापसी?

शुभमन के शतक ने लगाया लोगों की मुंह पर ताला

इस मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़ कर जो लोग उनके खिलाफ बोल रहे थे उनकी मुंह पर ताला लगाने का काम किया है। गिल ने सिर्फ 132 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और बता दिया कि क्यों वो मौजूदा समय के सबसे प्रोमिसिंग यंगस्टर्स में से एक हैं। इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद से ही शुभमन गिल ने मैच की जिम्मेदारी निभाई। इस शानदार प्रदर्शन के बाद गिल की काफी तारीफ भी की जा रही है।

यह भी पढ़े:India Vs England: 22 साल के यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

शुभमन गिल के इस मैच में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस का कहना है कि प्रिंस इज बैक।  भूलना नहीं चाहिए कि ये वही लोग हैं जो कल तक टीम में गिल का कोटा पूछ रहे थे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए.हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें