Advertisement

IND vs AFG: अफगानिस्तान ने 3 दिन में ही तोड़ा अपना रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बना दिया इतना बड़ा स्कोर

Share
Advertisement

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए। इसी के साल अफगानिस्तान ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने तीन दिन पहले ही बनाया था।

Advertisement

अफगानिस्तान तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले में 172 रन बनाए। यह अफगानिस्तान की तरफ से टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले अफगानिस्तान ने 11 जनवरी को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 158 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में कभी भी इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। हालांकि अफगानिस्तान को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसे सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा।

गुलबदीन नैब ने खेली शानदार पारी

अफगानिस्तान को 172 रन के स्कोर तक पहुंचाने में गुलबदीन नैब का सबसे बड़ा योगदान रहा। गुलबदीन नैब ने 35 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इस पारी में गुलबदीन नैब के बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.85 का रहा। गुलबदीन के अलावा नजीबुल्लाह जादरान ने 23 रन की पारी खेली। वहीं, मुजीब उर रहमान ने 21 रन और करीम जनत ने 20 रन बनाए।

अर्शदीप सिंह रहे सबसे सफल गेंदबाज

इस पारी में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किए। दूसरी ओर रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल के नाम 2-2 विकेट रहे। वहीं, शिवम दुबे ने एक विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें-Captain Miller Box Office: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लुढ़की धनुष की फिल्म, कमाए इतने करोड़

Follow us on- https://twitter.com/compose/tweet

Facebook- https://www.facebook.com/HindiKhabar/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें