Advertisement

आजादी के 75 साल में भारतीय खिलाड़यों ने बनाए अपनी जर्नी में कई बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना होगा मुश्किल

Share
Advertisement

भारत इस साल 15 अगस्त को अपनी आज़ादी के 75 साल पूरा कर रहा है। इस मौके को विशेष बनाने के लिए देशभर में आजादी के इस अमृत महोत्सव को बेहद ही शानदार मनाने के लिए पूरा देश जश्न में डूबा नजर आ रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘हर घर तिरंगा’ की योजना की पहल की है। इसी के साथ अगर बात करें खेल जगत की तो इन 75 सालों में भारतीय खिलाड़यो ने अपने धुआंधार खेल से देश का नाम रोशन किया है तो चलिए बताते हैं आपको उन खिलाड़यों के बारे में जिन्होनें देश का नाम रोशन करके भारत को एक अलग शिखर पर पहुंचाया है।

Advertisement

भारतीय खिलाड़यों ने बनाए ना तोड़ने वाले रिकॉर्ड्स

भारतीय खिलाड़यों ने अपने धमाकेदार खेल से कई ऐसे अनगिनत रिकॉर्ड् बनाए जिन्हें आजतक तोड़ना बेहद ही मुश्किल काम होगा। इनमें सबसे पहले नाम आता है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जिन्होनें इंटरनेशनल किक्रेट में 100 शतक जड़ के देश को एक अलग उंचाइयों पर पहुंचाया है।

रोहित शर्मा ने वनडे इंटनेशनल में बनाया ना तोड़ने वाला रिकॉर्ड

भारतीय खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से वनडे इंटरनेशनल में ऐसा रिकॉर्ड खड़ा किया जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक चुनौती से कम नहीं होगा। साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान में 264 रनों की जबरदस्त पारी खेल के देश को गर्व महसूस कराया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 243 की पारी खेल के दूसरा स्थान हासिल किया था।

बापू नादकर्णी ने बनाया मेडन ओवन का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में भारतीय गेंदबाज बापू नादकर्णी ने अपने नाम कमाल का रिकॉर्ड दर्ज किया उन्होनें लगातार 131 गेंदों में किसी भी खिलाड़ी को एक भी रन ना देने का अनोखा रिकॉर्ड अपने  नाम किया। इसमें उन्होनें लगातार 21 ओवर में मेडन गेंदबाजी करके कमाल का खेल खेला था। बापू नादकर्णी ने ये कमाल साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास के टेस्ट मैच में ये कमाल किया था।

टीम इंडिया के द वॉल यानि राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल के टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया उन्होनें खेल के दौरान कुल 164 मैचों में 31258 गेंदों का सामना किया। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान माही यानि एमएस धोनी नें इंटरनेशनल खेल में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया उन्होनें मैच के दौरान 195 स्टंपिंग करके महारात हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *