ICC World Cup 2023: गोल्डन टिकट की लिस्ट में जुड़े थलाइवा

विश्व कप 2023 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का 5 अक्टूबर से भारत में आगाज़ होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने एक खास पहल शुरू की है. BCCI भारत के दिग्गज सितारों को गोल्डन टिकट दे रही है।
बोर्ड ने अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर को पहले ही गोल्डन टिकट दे दिया है. अब इस लिस्ट में सुपरस्टार रजनीकांत का नाम भी जुड़ गया है. रजनीकांत को BCCI के सचिव जय शाह ने गोल्डन टिकट दिया. BCCI ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें जय शाह एक्टर रजनीकांत को गोल्डन टिकट देते हुए दिखाई दे रहे हैं।