Advertisement

गौतम गंभीर ने बाबर आजम पर कही ये बड़ी बात, जानें क्या

Share
Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि उन्हें बाबर आजम के परफॉर्मेंस से सबसे ज्यादा उम्मीद है। गौतम ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल से भी ज्यादा बाबर आजम को हाइली रेट किया था। बाबर आजम ने 22 करोड़ पाकिस्तानियों के साथ ही गौतम गंभीर का भरोसा भी चकनाचूर कर दिया। अब गौती बाबर से खासे नाराज हो गए हैं।

Advertisement

आजम नंबर वन वनडे बैट्समैन कहलाने के लायक नहीं

नाराजगी ऐसी कि गौतम गंभीर ने कहा है बाबर आजम नंबर वन वनडे बैट्समैन कहलाने के लायक नहीं हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में एक भी असरदार पारी नहीं खेली। बाबर के रिकॉर्ड और रैंकिंग दोनों ओवररेटेड हैं। असली नंबर वन वह है, जो टीम को अपने दम पर मैच जिताता है।

गौतम गंभीर ने बाबर आजम के खराब प्रदर्शन से जुड़ा बयान

साउथ अफ्रीका के हाथों पाकिस्तान 1 विकेट से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। इस मैच में भी बाबर आजम ने 65 गेंद पर 50 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान की हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने बाबर आजम के खराब प्रदर्शन से जुड़ा बयान दिया।

 गौतम गंभीर यही नहीं रुके। गौतम ने कहा कि पाकिस्तान की फील्डिंग वर्ल्ड कप के बाकी 9 टीमों की तुलना में सबसे खराब है। इस टीम ने वर्ल्ड कप में खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगता है। बाबर आजम की असरहीन बल्लेबाजी भी पाकिस्तान की लुटिया डुबोने की बड़ी वजह रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *