Advertisement

ICC वनडे रैंकिंग में फर्स्ट पोजीशन सिर्फ एक पड़ाव हैं – शुभमन गिल

Share
Advertisement

शुभमन गिल को ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनने के बाद कहा, ICC वनडे रैंकिंग में फर्स्ट पोजीशन सिर्फ एक पड़ाव है। असली काम अभी बाकी है। 951 दिन बाद प्रिंस शुभमन गिल ने पाकिस्तानी बाबर आजम को वनडे के नंबर वन बल्लेबाज की पोजीशन से बेदखल कर दिया।

Advertisement

24 साल की उम्र में शुभमन गिल ने ICC की वनडे रैंकिंग में इतिहास रच दिया। 830 रेटिंग पॉइंट के साथ शुभमन पहले पायदान पर आ गए हैं, 824 रेटिंग अंकों के साथ बाबर दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। लंबे अरसे से बाबर कुछ पॉइंट्स से आगे चल रहे थे, आखिरकार शुभमन गिल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।

शुभमन गिल ने कहा कि हमारा मकसद भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है। उस उपलब्धि के आगे यह उपलब्धि काफी छोटी है। कोई भी नंबर वन पोजीशन वर्ल्ड कप से बड़ी नहीं हो सकती। आपको बता दें कि सर विवियन रिचर्ड्स सबसे ज्यादा 1748 दिनों तक ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज रहे थे। 1259 दिन तक माइकल बेवन और 1258 दिन तक विराट कोहली इस पोजीशन पर बने रहे थे।

विश्व कप में रनों का अंबार लगा रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शुभमन गिल के साथ टॉप-10 की रैंकिंग में शामिल हैं। विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं, जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। ये दोनों जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं उसे देखते हुए आगे चलकर रैंकिंग बेहतर होने की उम्मीद है। इनका टॉप रैंकिंग में शामिल होना दर्शाता है कि भारतीय बल्लेबाज किस लेवल पर परफॉर्म कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *