Advertisement

जियो का असर? हॉटस्टार को बेचने के लिए डिज्नी-स्टार कर रहा रिलायंस से बातचीत

Share
Advertisement

डिज्नी-स्टार भारत में अपना बिजनेस समटने की तैयारी में है और इसमें उसका चैनल यानी स्टार स्पोर्ट्स इंडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार भी शामिल है। पहले आईपीएल डिजिटल राइट्स और फिर बीसीसीआई मीडिया राइट्स गंवाना इस दिग्गज अमेरिकी ब्रॉडकास्टर के लिए इतना महंगा पड़ा है कि वह अपने भारतीय बिजनेस को बेचने के लिए खरीदारों की तलाश में जुट गई है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस और डिज्नी के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में बातचीत की थी, क्योंकि डिज्नी अपने भारतीय कारोबार के लिए विभिन्न रणनीतिक विकल्पों पर विचार कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत अभी प्रारंभिक चरण में है और हो सकता है कि कोई समझौता न हो सके। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मीडिया समूह अपने भारत के बिजनेस का ना बेचकर उसे लंबे समय तक अपने पास रखने का भी निर्णय ले सकता है।

रिलायंस को हॉटस्टार बेचने के लिए बातचीत कर ही डिज्नी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉल्ट डिज्नी भारत में अपने बिजनेस के लिए कई रणनीतिक साझेदारों के साथ बातचीत कर रही है, जिनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शामिल है, जिसने डिज्नी को पछाड़कर अगले 5 सालों के लिए आईपीएल के डिजिटल राइट्स और भारत के सभी मैचों के राइट्स हासिल किए हैं।

वॉयकॉम 18 और जियो सिनेमा के मालिकाना हक रिलांयस इंडस्ट्रीज के पास हैं। जियो सिनेमा ने पिछले साल हॉटस्टार को पछाड़कर 2023 से 2007 के लिए आईपीएल डिजिटल राइट्स हासिल किए थे। वहीं वॉयकॉम 18 ने हाल ही में बीसीसीआई से अगले 5 सालों के लिए टीम इंडिया के मीडिया राइट्स हासिल किए हैं। इन दो प्रमुख सौदों को गंवाने से डिज्नी स्टार की स्थिति काफी कमजोर हुई है।

आईपीएल डील गंवाने के बाद से डिज्नी-हॉटस्टार ने 2 करोड़ सब्सक्राइर्ब्स गंवाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी को देखते हुए डिज्नी+हॉटस्टार की पैरेंट कंपनी वॉल्ट डिज्नी ने हाल ही में भारत में अपना टेलीविजन और स्ट्रीमिंग बिजनेस बेचने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज से बातचीत की है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी दिग्गज ब्रॉडकास्टर डिज्नी ने हाल ही में कुछ बड़े संभावित खरीदारों के साथ कई दौर की बातचीत की है, जिसमें पूरे डिज्नी स्टार बिजनेस को बेचने के लिए एक पूरे सौदे के साथ-साथ छोटी-छोटी डील भी शामिल हैं। इस डील के तहत डिज्नी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार के साथ अपने स्पोर्ट्स राइट्स को भी बेचने के लिए बातचीत कर रही है।

IPL डिजिट्ल राइट्स गंवाने के बावजूद डिज्नी-स्टार के पास कई हैं कई राइट्स

आईपीएल (डिजिटल) और भारत के मैचों के राइट्स गंवाने के बावजूद अब भी डिज़्नी+स्टार के पास अभी भी कई मैचों के राइट्स हैं। इनमें आईसीसी आयोजनों के अलावा उसके पास बिग बैश लीग और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सभी घरेलू मैचों के अलावा आईपीएल के टीवी राइट्स भी हैं।

डिज्नी-स्टार स्पोर्ट्स के पास किन लीग/टूर्नामेंट्स के अधिकार
IPL (टीवी)
आईसीसी मीडिया अधिकार (टीवी और डिजिटल)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अधिकार (टीवी और डिजिटल)
एशिया कप क्रिकेट
प्रीमियर लीग
प्रो कबड्डी लीग
विम्बलडन

हाल ही में डिज्नी-स्टार ने एशिया कप 2023 का प्रसारण किया था, जो काफी कामयाब रहा। भारत-पाक मैच के दौरान तो हॉटस्टार पर व्यूअर्स की संख्या 2 करोड़ पहुंच गई थी, जोकि एक नया रिकॉर्ड है। डिज्नी के पास अगले महीने से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के भी डिजिटल और टीवी राइट्स हैं।

संभावित डील पर डिज्नी और रिलायंस ने क्या कहा?
डिज्नी-स्टार ने संभावित बिक्री को लेकर हो रही किसी भी बातचीत पर टिप्पणी से इनकार कर दिया, वहीं रिलायंस ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

रिलायंस के प्रवक्ता ने इकोनॉमिक टाइम्स से कहा, “नीति के तहत, हम मीडिया अटकलों और अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हमारी कंपनी निरंतर आधार पर विभिन्न अवसरों का मूल्यांकन करती है।”

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल नहीं पर उनकी पत्नी धनश्री बनेंगी वर्ल्ड कप का हिस्सा, जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *