Advertisement

CWG 2022: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को मिला स्वर्ण, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला 12वां मेडल

Share
Advertisement

भारतीय टेबल टेनिस टीम ने फाइनल में सिंगापुर को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। बर्मिंघम खेलों में यह भारत का पांचवां गोल्ड मेडल है। अब कुल पदक 12 हो गए हैं। इसी के साथ टेबल टेनिस टीम ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में 12वां मेडल मिल गया है। पुरुष टीम ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जी साथियान ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ उन्होंने डबल्स में हरमीत देसाई के साथ डबल्स का मुकाबला जीत। फिर अपने सिंगल्स के मैच भी शानदार प्रदर्शन करके हुए विरोधी खिलाड़ी को पटकनी दी। गेम्स में भारत को अब तक 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं और वह टेबल में छठे नंबर पर कायम है। इससे पहले आज ही महिला लॉन बॉल्स टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय महिला टीम ने पहली बार लॉन बॉल में जीता गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई

सिंगापुर को हरा गोल्ड किया अपने नाम

टीम इवेंट में पहले डबल्स का मुकाबला खेला गया. जी साथियान और हरमीत देसाई की जोड़ी ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने सिंगापुर के यांग येक और यू पेंग की जोड़ी को 13-11, 11-7 और 11-5 से हराया। फिर सिंगल्स के मुकाबले में शरत कमल को हार झेलनी पड़ी। वहीं दूसरे सिंगल्स के मुकाबले में जी साथियान ने 3-1 से जीत हासिल करके टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। उन्होंने यू पेंग को 12-10, 7-11, 11-7 और 11-4 से हराया। फिर हरमीत देसाई ने अपना सिंगल्स मैच जीतकर गोल्ड पक्का कर दिया।

भारत के पदक विजेता

5 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम
4 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर
3 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर

यह भी पढ़ें: UP Weather Alert: अगले दो दिनों में इन जिलों पर बरसेंगे आफत के बादल, पारा गिरने के साथ तूफान के भी आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *