भारत-श्रीलंका सीरीज में बदलाव, जानें तारीख और वेन्यू

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ डोमेस्टिक सीरीज को लेकर बदलाव किए हैं। श्रीलंका की टीम इसी महीने भारत के दौरे पर आ रही है।
BCCI की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक पहले दोनों देशों के बीच टी-20 मैच खेले जाएंगे। उसके बाद टेस्ट मैच खेल जाएंगे।
भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। ये टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का हिस्सा होंगे।
पहला टी-20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा, बाद के दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। वहीं पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।