Advertisement

क्या ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य में भारत के नियमित कप्तान बन सकते हैं?

Share
Advertisement

पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ मेंस क्रिकेट में एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल जीतकर भावुक हो गए। ऋतुराज ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि यह मेरे करियर का सबसे बड़ा लम्हा है। मैंने CSK के लिए खेलते हुए माही भाई की कप्तानी को करीब से देखा है। उन्हीं की तरह शांत रहकर एशियन गेम्स में भारत की कप्तानी करने की कोशिश की।

Advertisement

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स गोल्ड जीतकर चीन में तिरंगा लहरा दिया। इसी के साथ भारत ने एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार 100 मेडल का आंकड़ा छू लिया। एशियन गेम्स में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बाद पुरुष क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया।  बारिश की वजह से फाइनल मैच पूरा नहीं खेला जा सका, ऐसे में पूरे टूर्नामेंट में बेहतर रन रेट के आधार पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।

जब टॉस हारकर अफगानिस्तान का स्कोर 18.2 ओवरों में 5 विकेट 112 रन था, तभी बारिश आ गई। इसके बाद दोबारा खेल शुरू ही नहीं हो सका। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल में 23 रन से और सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से पराजित किया। ऋतुराज ग्राउंड पर कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही संयम के साथ बड़े निर्णय लेते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *