BCCI ने IPL को लेकर किया बड़ा ऐलान, 2023 Auction Registration की अंतिम तारीख हुई तय

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 यानी IPL एक बार फिर से सुर्खियों में है। जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा। खबर ये भी है कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के रजिस्तर करने की आखरी तारीख 15 घोषित की है। ये मेगा ऑक्शन नहीं होगा। इसकी वजह बजट में कमी बताई जा रही है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि इस खास कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे हर एक फ्रेंचाइजी की नजर इन खिलाड़ियों पर ही होगी।
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट और मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराया है, बता दें कि रूट को उम्मीद है कि इस बार उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। वहीं पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स को रिलीज कर दिया था, लेकिन स्टोक्स ने बीते साल ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया था।