Advertisement

Tokyo Olympics : ईरान के पहलवान को मात देकर, बजरंग पुनिया पहुंचे सेमीफाइनल में

Share
Advertisement

नई दिल्‍ली। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बार ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है।

Advertisement

वहीं अब भारत के स्‍टार पहलवान बजरंग पूनिया  ने 65 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टोक्‍यो ओल‍ंपिक में भारत की सबसे बड़ी उम्‍मीद बजरंग पुनिया ने क्‍वार्टर फाइनल में ईरान के मोर्तेजा चेका को सीधे चित्त कर दिया और अगले राउंड में जगह बनाई।

इससे पहले राउंड में बजरंग 0-1 से पिछड़ रहे थे। लेकिन दूसरे राउंड में बजरंग ने ऐसा दांव खेला कि वो सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए। अब बजरंग मेडल से सिर्फ एक कदम ही दूर हैं।

बजरंग पुनिया के इस दिलचस्प मुकाबले के बाद से पूरे देश की गोल्‍ड की उम्‍मीदें और मजबूत हो गई है। भारतीय इस स्टार पहलवान से गोल्ड की उम्मीदें कर रहा है।

बता दें कि अब सेमीफाइनल में पुनिया का सामना रियो ओलंपिक के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट और तीन बार के वर्ल्‍ड चैंपियन हाजी अलीजेव से होगा। 2 साल पहले बजरंग पुनिया ने प्रो रेसलिंग लीग में अलीजेव को हराया था।

आखिरी सेकेंड में जीत हासिल की और बनाई क्‍वार्टर फाइनल में जगह

इससे पहले खेले गए मैच में भारत के स्‍टार पहलवान पुनिया ने किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को मात देकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अरनाजर के खिलाफ खेले गए मुकाबले के पहले राउंड में बजरंग ने 3-1 से बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि, दूसरे राउंड में मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया। आखिरी सेकंड में अरनाजर ने 2 अंक प्राप्त कर लिए। इसके बाद भारतीय पहलवान ने आखिरी सेकेंड में अंक हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

बता दें कि इससे पहले टोक्‍यो ओलंपिक में रवि दहिया कुश्‍ती में भारत को एक मेडल दिला चुके हैं। हालांकि रवि को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और उन्‍हें सिल्‍वर से ही संतोष करना पड़ा। लेकिन अब स्टार पहलवान बजरंग ने देश की गोल्‍ड की उम्‍मीदों को बरकरार रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें