Aus vs NZ: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की घर में दी मात, बल्लेबाजों का चला जादू

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल के वर्ल्ड कप के फाइनल में इन दोनों टीमों की कांटेदार तक्कर हुई थी। जिसमें कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अगर आज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हराते हुए केन विलियमसन की अगुवाई में कीवी टीम ने शानदार शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 200/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 111 रनों पर सिमट गई। इस तरह कीवी टीम ने अपने पहले मैच में 89 रनों की विशाल जीत दर्ज की।
खबर अपडेट हो रही है…..