मैं स्पिन वेरिएशन के अलावा गति पर काम करूँ- कुलदीप यादव

एशिया कप के 5 मैचों में 3.61 की औसत से 9 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद IPL 2021 में KKR ने कुलदीप को बेंच पर बिठा दिया था। आलोचक कुलदीप के पीछे हाथ धोकर पड़ गए थे। वक्त मुश्किल था, लेकिन कुलदीप यादव ने ऐतिहासिक वापसी की।
एशिया कप के सुपर 4 स्टेज के जिस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया, उस मैच में कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा जब भारत श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 214 का टारगेट डिफेंड कर रहा था, उस मुकाबले में भी कुलदीप यादव ने 9.4 ओवर में 43 रन देकर 4 शिकार किए थे। नतीजा यह हुआ था कि भारत वह लो स्कोरिंग मैच भी 41 रन से जीत गया था।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि जब मैं नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में था, तब कप्तान रोहित शर्मा ने मुझे बॉलिंग में पेस बढ़ाने के लिए कहा था। वह चाहते थे कि मैं स्पिन वेरिएशन के अलावा गति पर काम करूँ। मैंने रोहित भाई की सलाह पर अमल किया और मुझे उसका सुखद परिणाम मिला।
कुलदीप यादव ने कहा कि मैं पिछले डेढ़ साल से लय पाने की कोशिश कर रहा था। गेंदबाजी के दौरान हमेशा विकेट चटकाने के लिए नहीं सोचना चाहिए, बल्कि बॉलिंग में लेंथ बहुत मायने रखती है। मुझे सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए सफलता हासिल करने के बाद बहुत सुकून मिला है।