Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, KL Rahul होंगे टीम इंडिया के कप्तान

Share
Advertisement

IPL खत्म होने के तुरंत ही बाद टीम इंडिया को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के साथ इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा आज शाम को कर दिया गया है। बता दें इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इसके साथ ही टी-20 सीरीज के लिए KL Rahul को कप्तान बनाया गया है। हालांकि बतौर कप्तान राहुल की ये तीसरी सीरीज होने वाली है। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में एक टेस्ट मैच में कप्तान बने थे।

Advertisement

ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित बतौर कप्तान और विराट कोहली बतौर बल्लेबाज टीम में वापसी कर लेंगे। हालांकि इस टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।

इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 जून से लेकर 19 जून तक खेली जाएगी। हालांकि इस बार टी-20 सीरीज के लिए केई बड़े नामों की वापसी हुई है। जिसमें दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल जैसे केई बड़े नाम शामिल हुए हैं। बता दें चेतन शर्मा के नेतृत्व में चयनकर्ताओं ने आगामी T-20 World Cup  को देखते हुए टीम चुनी है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होना है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 टीम

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेन्द्र चहल, वेंकटेश अय्यर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई,  हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *