T-20 वर्ल्ड कप में टूटी ऑस्ट्रेलिया की आस, डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

David Warner retired
David Warner retired: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. आस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इसे एक युग का अंत बताया. बता दें कि डेविड वार्नर ने अपना आखिरी T-20 मैच सोमवार को भारत के खिलाफ खेला. इस मैच में उनका बल्ला नहीं चला. वह छह गेंद पर छह रन बनाकर भारतीय गेंदबाज अर्शदीप का शिकार हुए.
15 साल के लंबे क्रिकेट करियर में डेविड वार्नर ने खूब तारीफ बटोरी. उनकी बल्लेबाजी विरोधी खेमे के लिए किसी दहशत से कम नहीं थी. वह आक्रामक और संयमित दोनों तरीकों से उम्दा बल्लेबाजी करते थे.
23 अक्टूबर 1986 में जन्मे वार्नर एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। तेज़ी से रन बनाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वार्नर, क्रिकेट इतिहास में ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने ब्रिसबेन में शतक बनाया. उससे पहले सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने आखिरी मैच में 80 रन बनाए थे।
वार्नर ने अपने करियर में 112 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 45 के औसत से 8786 रन बनाए. वहीं उन्होंने 161 वनडे मैचों में भी 45 की औसत से 6932 रन बनाए. उन्होंने 110 टी-20 मैचों में 33 की औसत से 3277 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज को को ऐसी विदाई मिलेगी उसे ऐसा आभास किसी को नहीं था. उनके आखिरी मैच में एक ओर जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना कर सीरीज से बाहर होना पड़ा. वहीं इस मैच में वार्नर का बल्ला भी नहीं चला. उन्हें स्टैंडिग ओवेशन भी नहीं नसीब हुआ. खुद वार्नर या किसी अन्य क्रिकेट प्रेमी ने ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज की इस तरह विदाई की कल्पना भी नहीं की होगी.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: भ्रष्टाचार पर धामी सरकार का प्रचंड प्रहार, घूस लेते अधिकारी गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप