Advertisement

कमाल के DK: टी-20 में पूरे किए 16 साल, अब अफ्रीका के खिलाफ दिखाएंगे दम

Share

Ind vs SA T-20 Series: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक Dinesh Kartik उम्र के साथ-साथ बेहतर होते जा रहे हैं. दिनेश कार्तिक ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं.

Share
Advertisement

Ind vs SA T-20 Series: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक Dinesh Kartik उम्र के साथ-साथ बेहतर होते जा रहे हैं. दिनेश कार्तिक ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं. वह अभी तक भारत के लिए खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका South Africa के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में वह टीम इंडिया का हिस्सा है.

Advertisement

भारत का पहला टी-20 मैच

बता दे कि, भारत ने 1 दिसंबर 2006 को अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था. यह मैच जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका SA के खिलाफ खेला गया था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, अजीत आगरकर, इरफान पठान और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी थे.

कार्तिक ने खेला पहली टी-20 मैच

वहीं, युवा बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी टीम का हिस्सा थे. साउथ अफ्रीका की तरफ से ग्रीम स्मिथ, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स और एल्बी मोर्केल जैसे बड़े खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे. जिनमें से सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

साउथ अफ्रीका ने उस मैच में पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को भारत ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. दिनेश कार्तिक ने 31 रनों की पारी खेली थी.

कार्तिक का सफर जारी

टीम इंडिया के लिए पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने वाले सभी खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन, कार्तिक अभी तक क्रिकेट खेल रहे हैं. इतना ही नहीं वह उम्र के साथ शानदार बल्लेबाजी करते जा रहे हैं. कार्तिक ने अब तक भारत के लिए 32 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 26 पारियों में 33.25 के औसत से 399 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें